केंद्र सरकार बदल सकती है अग्निवीर योजना. सेना में इसके स्थान पर नई योजना का श्री गणेश हो सकता है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन में भी नहीं था. अग्निवीर योजना का जिक्र एनडीए के प्रमुख घटक दल भी जता चुके हैं.
विरोध अग्निवीर के कारण बीजेपी को राजस्थान हरियाणा पश्चिमी यूपी समेत कुछ राज्यों में नुकसान भी उठाना पड़ा. लोकसभा चुनावों में अग्निवीर के कारण कुछ सीटों पर नुकसान हुआ है.
इन्हें भी पढ़े – आधार कार्ड से मिलेगा लोन 10 लाख तक का 35% सब्सिडी के साथ
कांग्रेस ने चुनावों के समय में भी विरोध इसे लेकर किया था. क्योंकि एक बड़ा मुद्दा भी चुनाव के दौरान अग्निवीर योजना बनी थी. लेकिन क्या वाकई में माना जाए कि इस योजना को केंद्र सरकार बदल सकती है.
जिस तरह की खबर आ रही है और जिस तरह का नुकसान लोकसभा चुनाव में इस योजना के कारण बीजेपी को उठाना पड़ा खासतौर से किसान बेल्ट के अंदर तो यह लगता है कि इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी अब सोच रही है.
इन्हें भी पढ़े – पीएम किसान समान निधि योजना नहीं मिली 17वी किस्त करे ये काम
महामई राष्ट्रपति द्रोपदी मुरमू का भाषण हुआ था उसमें भी अग्निवीर का उल्लेख नहीं था और यह कहा गया कि सेना के विकास में और नवाचार किए जाएंगे. तो यह नवाचार की इस कड़ी में अग्निवीर के स्थान पर कोई और बड़ा नई योजना को सामने लाया जा सकता है. या अग्निवीर की खामियों को दूर करके इसे और परिशोध करके नए तौर पर भी सामने लाया जा सकता है.
कुल मिलाकर अब तक के जो इसके रिजल्ट्स है वो भी सामाजिक तौर पर बीजेपी को किसान पट्टी के अंदर और उन राज्यों के अंदर जहां से बड़ी मात्रा में या बड़ी संख्या में सैनिक सेवा में युवा जाते हैं. उनको भी नुकसान हुआ है राजस्थान का चाहे शेखावाटी का इलाका हो या हरियाणा का इलाका हो. पश्चिम उत्तर प्रदेश का इलाका हो, तो कुल मिलाकर इसको राजनीतिक नफा नुकसान से परे इस योजना को लाया गया था.
इन्हें भी पढ़े – 13 जिलों के लिए Agniveer Recruitment शुरु, जल्दी करे
मगर जो खामिया होती है वह तभी पता लगती है जब कोई भी योजना जमीन पर उतरे और आपको ध्यान होगा कि कांग्रेस ने इसको बड़ा मुद्दा बनाया है. एनडीए के प्रमुख घटक दल चाहे वो नितीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड हो ,चाहे वह और दूसरी पार्टिया हो वह भी अग्निवीर के समर्थन में नहीं है.
तो ऐसे में यह कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में और लगता है कि भावी बजट में ही इस दिशा में कोई नया क्रांतिकारी फैसला नरेंद्र मोदी की सरकार एनडीए की सरकार सामने लेकर आए.
इन्हें भी पढ़े – जल्द होने जा रही हैं यूपी में 42 हजार होम गार्ड भर्ती आदेश हुए जारी