प्रधानमंत्री आवास योजना एक बार फिर से पूरे देश में लागू हो चुकी है. इस बार पूरे देश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 3 करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा. यानी कि अगर आप लोग भी कच्चे मकान में रहते हैं और आपको अभी तक पक्का मकान नहीं मिला है. तो आप लोग चाहे गांव में रहते हैं या फिर शहर में रहते हैं. ग्रामीण और शहरी दोनों के लिए ही 3 करोड़ नए आवास देने का ऐलान कर दिया गया है.
तो आप लोगों को इस बार किस तरह से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्का मकान मिल पाएगा कैसे आप लोगों को इसमें आवेदन करना है और आपके कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगने वाले हैं. आप लोगों को कंप्लीट इंफॉर्मेशन मिलने वाली है .
इन्हें भी पढ़े – आधार कार्ड से मिलेगा लोन 10 लाख तक का 35% सब्सिडी के साथ
तीसरे कार्यकाल का प्रथम दिवस जन कल्याण को समर्पित आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित एनडीए सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में लिया गया ऐतिहासिक निर्णय. जिसके तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश में 3 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे. यहां पर तीसरी बार सरकार बनने की खुशी में यहां पर दोबारा से अब 3 करोड़ नए घर बनाने का जो प्रावधान है वह जारी कर दिया गया है.
इसी के साथ में यहां पर पीएम आवास में बिजली एलपीजी कनेक्शन की भी सुविधा उपलब्ध होगी. पहले आप लोगों को सिर्फ प्रधानमंत्री आवास योजना का ही लाभ दिया जाता था. लेकिन इस बार जो भी आवास बनेंगे उसमें आप लोगों को यहां पर बिजली की भी सुविधा उपलब्ध मिलेगी. साथ ही आपको एलपीजी कनेक्शन की भी सुविधा दी जाएगी.
इन्हें भी पढ़े – पीएम किसान समान निधि योजना नहीं मिली 17वी किस्त करे ये काम
इसमें कैसे अप्लाई करना है. इस योजना के अंतर्गत अब 2024 में कौन कौन लोग इसका लाभ ले सकते हैं क्या पात्रता रहने वाली है और साथ ही आप लोग अगर इसमें ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं या फिर ऑफलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके यहां पर कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगने वाले हैं. सबसे पहले तो आप लोग यहां पर बेनिफिट्स के बारे में जान लीजिए कि अगर आप लोग इस योजना के अंतर्गत आवेदन करते हैं. तो आपको क्या-क्या लाभ मिल जाते हैं.
अगर आप लोग गांव में रहते हैं तो गांव में यहां पर मात्र आपको ₹120000 ही मिलने वाले हैं इसी के साथ में अगर आप लोग शहर में रहते हैं तो शहर में आवास योजना के अंतर्गत आप लोगों को गांव की अपेक्षा ज्यादा पैसे दिए जाते हैं. इसके बाद में हम बात कर लेते हैं यहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की पात्रता और क्राइटेरिया के बारे में, तो यहां पर सबसे पहली पात्रता यह है कि जो भी लाभार्थी है. वह भारत का नागरिक होना चाहिए.
इन्हें भी पढ़े – 13 जिलों के लिए Agniveer Recruitment शुरु, जल्दी करे
इसी के साथ में जो भी लाभार्थी है वह आर्थिक रूप से कमजोर होना चाहिए और इसी के साथ में आवेदक के पास में भारत में किसी भी जगह पर अपना खुद का पक्का मकान नहीं होना चाहिए. अगर कच्चा मकान है तो ही आप लोगों को इस योजना का लाभ मिलने वाला है. इसके बाद में दोस्तों यहां पर लाभार्थी को अन्य किसी भी सरकारी आवास का लाभ प्राप्त नहीं हुआ हो. यानी कि आवास योजना के अलावा भी और भी ऐसी योजनाएं चलती हैं जिनके तहत लोगों को घर बनवाने के लिए पैसे दिए जाते हैं.
तो लाभार्थी को आवास योजना के अलावा किसी भी और सरकारी आवास योजना का लाभ ना मिला हो और इसी के साथ में यहां पर इस योजना का लाभ सभी जाति के लोगों को मिलता है. लेकिन अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व अल्पसंख्यक के निवास को दर्शाने वाले मापदंडों के आधार पर पहले प्राथमिकता दी जाती है. अगर आप लोग अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति फिर अल्पसंख्यक से आते हैं तो आप लोगों को पहले यहां पर प्राथमिकता दी जाएगी.
इन्हें भी पढ़े – जल्द होने जा रही हैं यूपी में 42 हजार होम गार्ड भर्ती आदेश हुए जारी
इसके बाद में यहां पर ऐसे परिवार जिसमें 16 से 59 वर्ष की उम्र के बीच कोई भी व्यस्क पुरुष सक्षम नहीं है. तो ऐसे परिवारों को भी प्राथमिकता दी जाती है. उन लोगों को इस योजना का लाभ जल्द ही दे दिया जाता है. और इसके बाद में यहां पर अगली पात्रता है भूमिहीन परिवार यानी कि जिनके पास में खेती वगैरह नहीं है या फिर उनकी दैनिक मजदूरी बहुत ही कम है. तो ऐसे परिवारों को यहां पर ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है.
तो यहां पर आप लोगों ने इसकी पात्र और क्राइटेरिया के बारे में जान लिया है. अब हम बात कर लेते हैं कि इस योजना के अंतर्गत अगर कोई भी व्यक्ति अप्लाई करता है तो उसके पास में कौन-कौन से डॉक्यूमेंट होने चाहिए. तो सबसे पहले आपके पास में यहां पर आपका आधार कार्ड बना हुआ होना चाहिए.
इन्हें भी पढ़े – केंद्र सरकार बदल सकती है अग्निवीर योजना
इसी के साथ में यहां पर आपके पास में वोटर आईडी कार्ड या फिर पैन कार्ड होना चाहिए. लेकिन आपके पास अगर वोटर आईडी कार्ड और पैन कार्ड नहीं है. फिर भी आप लोग इसमें अप्लाई कर सकते हैं. जो भी मेन डॉक्यूमेंट हैं उनके बारे में मैं आपको यहां पर बता गया है. तो सबसे पहले तो आपके पास में आधार कार्ड होना चाहिए. इसके बाद में यहां पर आप आपके पास में बैंक खाता नंबर या फिर बैंक पासबुक होनी चाहिए.
इसी के साथ में यहां पर पासपोर्ट साइज के फोटो होने चाहिए. आयु प्रमाण पत्र में आप लोग अपना आधार कार्ड दे सकते हैं और आपका राशन कार्ड होना चाहिए और मोबाइल नंबर होना चाहिए. इसी के
साथ में अगर आपका मनरेगा जॉब कार्ड बना हुआ है. तो वो भी आप लोग यहां पर लगा सकते हैं जिससे कि आप लोगों को लाभ मिलने के जो चांसेस होते हैं. वह काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं. अब यहां पर कहीं-कहीं पर आप लोगों को जाति और आय प्रमाण पत्र भी देने की आवश्यकता पड़ जाती है.
तो यहां पर इतने डॉक्यूमेंट अगर आपके पास में हैं तो आप लोग इस योजना के अंतर्गत ही लाभ ले सकते हैं. अब बात कर लेते हैं कि इस योजना के अंतर्गत आप लोगों को आवेदन किस प्रकार से करना है. अगर आप लोग गांव में रहते हैं तो आपको किस प्रकार से आवेदन करना है और शहर में रहते हैं तो आपको किस प्रकार से आवेदन करना है.
इन्हें भी पढ़े – आधार कार्ड से मिलेगा लोन 10 लाख तक का 35% सब्सिडी के साथ
जो भी गांव में लोग रहते हैं उन लोगों के लिए यहां पर अभी कोई भी ऐसा पोर्टल लॉन्च नहीं किया गया है. जहां से वह लोग ऑनलाइन ही अपने फॉर्म को फिल कर सकें. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए आप लोगों को करना क्या होगा. ऑफलाइन ही फॉर्म को जमा करना होगा. यहां पर आप लोग ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं.
अब ऑफलाइन आप लोग कहां-कहां पर फॉर्म को जमा कर सकते हैं तो आप अपने ग्राम पंचायत के सचिव से मिल सकते हैं. वहां पर अपने फॉर्म को जमा कर सकते हैं. इसी के साथ में आप अपने गांव के प्रधान से भी मिल सकते हैं और साथ ही आप अपने गांव के सेक्रेटरी से भी मिल सकते हैं. यह तीन व्यक्ति ऐसे होते हैं जो कि आप लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ दिलाने के लिए काफी ज्यादा सहायता करते हैं.
अब जो लोग शहर में रहते हैं तो उन लोगों की क्या प्रक्रिया रहने वाली है. तो उनकी थोड़ी सी प्रक्रिया जो है वो अलग है इसमें आप लोग ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर visit करे.