प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना के तहत 17वीं किस्त ट्रांसफर कर दी है. पीएम ने देश के करोड़ों किसानों के खाते में योजना के तहत रुपए भेज दिए हैं. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी होने के बाद कई किसान काफी परेशान दिख रहे हैं. उनके खाते में 17वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं. अगर आपने इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन किया था लेकिन किस्त प्राप्त नहीं हुई है.
इसे भी पढ़े – 15 लाख से ज्यादा कमाई पर Income Tax Rate घटाएगी Modi सरकार
तो उसके पीछे कुछ बड़े कारण हो सकते हैं. योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिल सकेगा जिन्होंने ई केवाईसी पूरी करा ली हो. साथ ही फॉर्म में दी गई सभी डिटेल्स ठीक हो. इसलिए किसान भाई एप्लीकेशन फॉर्म में दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़ लें. पत्र में नाम, पिता का नाम, पता, बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर आदि डिटेल्स गलत होने पर किसानों के खाते में पैसे नहीं आए होंगे.
इसे भी पढ़े – सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जानिए किन्हें मिलेग फायेदा
किस्त पाने के लिए यह काम करवाना जरूरी. पीएम किसान योजना के अंतर्गत किस्त का लाभ लेने के लिए आपको ई केवाईसी कराना जरूरी होगा. किस्त का लाभ लेने के लिए अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक कराना होगा. पीएम किसान योजना से अगर आप जुड़े हैं तो आपके लिए जरूरी है. आप भू सत्यापन करवाएं इस तरह लिस्ट में चेक कर ले अपना नाम.
इसे भी पढ़े – पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्टर नंबर कैसे पता करें?
पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkissan.gov.in पर जाएं. अब होम पेज पर राइट साइड में फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन पर क्लिक करें. फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन में बेनिफिशियरी स्टेटस विकल्प पर क्लिक करें. अब पीएम किसान खाता संख्या या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में से से किसी एक का विकल्प चुने. डिटेल्स भरने के बाद गेट डाटा पर क्लिक करें. अब आपको स्क्रीन पर अपना स्टेटस दिखाई दे जाएगा.
इसे भी पढ़े – पीएम आवास योजना ग्रामीण नयी सूचि जारी कैसे जाने किसका आया नाम
इस हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क 17वीं किस्त को लेकर. अगर आपके मन में कुछ संशय या शिकायत है तो आप पीएम किसान योजना की हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 या फिर 011 23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा ईमेल आईडी pmkissanict@govin पर आप अपनी शिकायत मेल भी कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े – बढ़ाया जाएगा अग्निवीरों का वेतन
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं क़िस्त जारी की. प्रधानमंत्री डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत लगभग 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को 20,000 करोड़ से ज्यादा की 17वीं किस जारी की गई है. अब तक 11 करोड़ से ज्यादा पात्र किसान परिवारों को पीएम किसान योजना के अंतर्गत 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक का लाभ मिला.
इसे भी पढ़े – अग्निवीर योजना 4 साल का कार्यकाल नहीं बदलेगा