Join Telegram

Join Now

Join WhatsApp

Join Now

किसान ट्रैक्टर योजना मिलेगी 50% तक सब्सिडी, जाने पूरी प्रक्रिया | pm kisan tractor yojana 50% Subsidy 2024

इस योजना का नाम है पीएम किसान ट्रैक्टर योजना यह योजना सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा चलाई जाती है. लेकिन इसका जो इंप्लीमेंटेशन है या फिर आपको जितना भी आवेदन प्रक्रिया वगैरह है वो सब आपको राज्य लेवल यानी स्टेट लेवल में करनी होती है.

यह योजना खासकर उन किसानों के लिए बनाई गई थी, जो किसान आधुनिक तरीके से खेती करना चाहते हैं. कुछ अपनी खेती के लिए नए उपकरण खरीदना चाहते हैं लेकिन उनके पास उतनी आय नहीं है. उतने फंड्स नहीं है तो सरकार इस योजना के तहत किसानों को ट्रैक्टर की खरीददारी करने के लिए सरकार सब्सिडी यानी अनुदान देती है.

जिससे किसानों का कुछ खर्चा भी कम हो जाता है और वोह आधुनिक तरीके से खेती भी कर पाते हैं. सबसे पहले जान लेते हैं कि इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता कौन-कौन सी हैं. यानी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है.

आवेदन कर्ता की जो उम्र है वो कितनी होनी चाहिए. आवेदनकर्ता को किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए और किन बातो का नहीं, इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी के लिए बने रहे. 

किसान ट्रैक्टर योजना मिलेगी 50% तक Subsidy, जाने पूरी प्रक्रिया | pm kisan tractor yojana 2024

किसान ट्रैक्टर योजना मिलेगी 50% तक Subsidy, जाने पूरी प्रक्रिया | Pm Kisan Tractor Yojana 2024

Pm Kisan Tractor Yojana पात्रता (Eligibility Criteria)

  1. आवेदनकर्ता की उम्र 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
  2. आवेदनकर्ता भारत का पूर्ण निवासी होना चाहिए।
  3. किसान के पास खुद की जमीन होनी चाहिए और उसके सारे दस्तावेज मौजूद होने चाहिए।
  4. एक घर में सिर्फ एक किसान ही इसका लाभ ले सकता है और वह भी सिर्फ एक बार।

Pm Kisan Tractor Yojana आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

  1. निवासी प्रमाण पत्र
  2. आधार कार्ड
  3. राशन कार्ड
  4. पैन कार्ड
  5. बैंक पासबुक
  6. ड्राइविंग लाइसेंस
  7. जमीन के दस्तावेज
  8. मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  9. पासपोर्ट साइज फोटो

Pm Kisan Tractor Yojana आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

यह योजना सेंट्रल गवर्नमेंट की है लेकिन इसका पूरा इंप्लीमेंटेशन राज्य लेवल पर होता है। कुछ राज्यों में यह योजना ऑफलाइन तरीके से चलाई जाती है और कुछ राज्यों में ऑनलाइन तरीके से।

Pm Kisan Tractor Yojana ऑफलाइन आवेदन:

आप नजदीकी जनसेवा केंद्र या कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Pm Kisan Tractor Yojana ऑनलाइन आवेदन:

अगर आपके राज्य में ऑनलाइन सेवा मौजूद है तो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

Pm Kisan Tractor Yojana अनुदान की राशि (Subsidy Amount)

ट्रैक्टर के साइज और राज्य के अनुसार सब्सिडी की राशि अलग-अलग होती है। आम तौर पर देखा जाए तो 20% से लेकर 50% तक की सब्सिडी मिल सकती है। कुछ राज्य 50% तक की सब्सिडी देते हैं, जबकि कुछ राज्य 20% से 30% तक की सब्सिडी देते हैं।

पीएम किसान ट्रैक्टर योजना किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है जिससे वे आधुनिक खेती के उपकरण खरीद सकते हैं और अपने खेती के तरीके को और भी उन्नत बना सकते हैं। इससे न केवल उनकी मेहनत कम होती है, बल्कि उनकी उत्पादन क्षमता भी बढ़ती है। सरकारी सब्सिडी के माध्यम से किसान अपने सपनों को साकार कर सकते हैं और अपने परिवार के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं।

पीएम किसान ट्रैक्टर योजना Official website link

आपको यहाँ पर सभी राज्य के ऑफिसियल वेबसाइट के लिए दिए गये है. इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप अपने राज्य के ऑफिसियल वेबसाइट पर visit करे और पूरी जानकारी प्राप्त करे.

1. अण्डमाननिकोबार (Andaman and Nicobar) – https://agri.and.nic.in/
2. आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)-https://www.apagrisnet.gov.in/index.php
3. अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) – https://agri.arunachal.gov.in/
4. असम (Assam) – https://agri-horti.assam.gov.in/
5. बिहार (Bihar) – https://farmech.bih.nic.in/FMNEW/Homenew.aspx
6. चंडीगढ़ (Chandigarh) – https://chandigarh.gov.in/agriculture
7. दिल्ली (Delhi)- http://www.degs.delhi.gov.in/agriculture/
8. गोवा (Goa) – https://www.agri.goa.gov.in/
9. जम्मू और कश्मीर (Jammu & Kashmir)- https://jkapd.nic.in/
10. झारखंड (Jharkhand) – https://www.jharkhand.gov.in/agriculture
11. कर्नाटक (Karnataka)- https://www.jharkhand.gov.in/agriculture
12. केरल (Kerala)- https://keralaagriculture.gov.in/en/10951-2/
13. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) – https://farmer.mpdage.org/
14. महाराष्ट्र (Maharashtra) –https://agriwell.mahaonline.gov.in/
15. मणिपुर (Manipur)- https://manipur.mygov.in/group/department-agriculture/
16. मेघालय (Meghalaya)- https://megagriculture.gov.in/
17. ओडिशा (Odisha)- https://agri.odisha.gov.in/
18. सिक्किम(Sikkim) https://sikkim.gov.in/departments/food-security-and-agriculture-development-department
19. तमिलनाडु (Tamil Nadu) – https://www.tnagrisnet.tn.gov.in/
20. तेलंगाना (Telangana)- https://agri.telangana.gov.in/
21. त्रिपुरा (Tripura)- https://agri.tripura.gov.in/
22. उत्तरांचल (Uttaranchal)- https://agriculture.uk.gov.in/
23. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)- https://upagripardarshi.gov.in/Index.aspx
24. पश्चिमबंगाल(WestBengal)-https://www.india.gov.in/website-agriculture-department-agrisnet-west-bengal

इन्हें भी पढ़े…

Sarkari Yojana

Join Telegram

Join Now

Join WhatsApp

Join Now

इन्हें भी पढ़े...

Join Telegram

Join Now

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment