दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसी योजना के बारे में, जिस योजना के तहत आपके घर में कोई लड़की जन्म लेती है, किसी के घर में, पूरे भारत वर्ष में किसी के घर में कोई लड़की जन्म लेती है. तो उसको अब सरकार की तरफ से 50000 की राशि दिया जाएगा और दिया जा रहा है. 1 जून 2016 के बाद जितनी भी लड़कियों का जन्म हुआ है उसको 50000 तक राशि मिलेगा.
हालांकि यह किस्तों में मिलेगा, पार्ट बाय पार्ट मिलेगा. कैसे मिलेगा यह सारी चीज हम आपको बताने जा रहा हूं. पूरे 50000 की राशि उन्हें मिलेगा यह जो राजश्री योजना है. यह केंद्र सरकार की योजना है लेकिन हुआ यह कि सभी स्टेट, अपने स्टेट में अलग-अलग नामों से इन्हें चला रहे हैं. यह नहीं कि हर जगह राज श्री योजना ही इसका नाम है. अब ये किन लड़कियों को मिलेगा तो आपको बता दूं.
इन्हें भी पढ़े – पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम कितने रुपये पर कितना ब्याज
देखिए अगर लड़की होती है जन्म लेती है तो सभी को मिलता है. लेकिन सिर्फ दो लड़कियों को मिलेगा दो बच्चियों को मिलेगा. एक पिता से अगर दो लड़की है तो मिलेगा. ऐसा नहीं कि तीन लड़की चार लड़की पांच लड़की है तो सभी को मिलेगा. ऐसा नहीं कि एक व्यक्ति को अगर दो लड़की है तो दोनों का लाभ मिलेगा. अब देखिए ये पैसा कैसे मिलता है.
जैसे लड़की जन्म लेती है तो जन्म के समय ₹2500 उसे मिलेगा. पहला कक्षा में पहला वर्ग में जब उसका नाम लिखाए, अब एडमिशन कराएंगे तो फिर 4000 उसको मिलेगा. जब वो छठी कक्षा में जाएगी पांचवीं पास करेगी तो फिर उसे ₹5000 मिलेगा और जैसे 10वीं कक्षा में व प्रवेश करेगी तो 11000 मिलेगा. 11000 उसे मिलेगा और जिस दिन वह 12वीं पास कर गई मतलब इंटर पास कर गई तो उस दिन उसे ₹25000 होता है.
इन्हें भी पढ़े – पीएम विश्वकर्मा योजना अपडेट जाने कितना पैसा मिलेगा
यह 50000 का रकम मिलेगा. देखिए इसके लिए करना क्या होता है कि लड़की जन्म लेती है, बच्ची जन्म लेती है तो आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर आपको रजिस्ट्रेशन कराना होता है.आपके लोकल में जो आशा वर्कर्स होगा उनसे संपर्क करना होगा. वो आपके आईडी लेंगे, उसकी मम्मी का आईडी लेंगे, बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र लेंगे और उनका रजिस्ट्रेशन कर देते हैं. रजिस्ट्रेशन होते हैं उसमें अकाउंट नंबर भी उसकी मां का बच्चे का मां का अकाउंट नंबर दिया जाता है.
रजिस्ट्रेशन होते ही कुछ दिनों बाद ही ₹2500 मिल जाते है आपको ₹50000 का रकम पूरा मिल जाता है जैसे हमने पहले बताया है पार्ट बाय पार्ट. उसी अकाउंट पर आता है जो अकाउंट नंबर आप वहां दे रखे होते हैं. इसके लिए आपको बता दूं यह हर स्टेट में अलग-अलग नामों से चल रहा है. जो राज श्री योजना मैंने बताया है तो यह राज श्री योजना राजस्थान में चल रहा है. राजस्थान में इसे राजश्री योजना कहा गया है.
इन्हें भी पढ़े – PM Kisan Samman Nidhi से जुड़ी खबर किसानो को नहीं मिलेगा पैसा
इसके अलावा आपको बताता हूं कि कौन स्टेट में किस नाम से यह चल रहा है. यह उत्तर प्रदेश में भाग्य लक्ष्मी योजना के नाम से चल रहा है, इसके अलावा आपको बता दूं आपकी बेटी हमारी बेटी योजना नाम से यह हरियाणा में चल रहा है. उसके अलावा साझी कन्या भाग्यश्री योजना यह महाराष्ट्र में इस नाम से चल रहा है. आपको बता दू लाडली लक्ष्मी योजना मध्य प्रदेश में इसका लाडली लक्ष्मी योजना नाम है. उत्तराखंड में हमारी कन्या हमारी अभिमान इस नाम से योजना चल रहा है.
इसके अलावा आपको बता दूं बिहार में कन्या सुरक्षा योजना के नाम से चल रहा है. इसके अलावा राजस्थान में मैंने आपको बताया कि मुख्यमंत्री राज्यश्री योजना और दिल्ली में लाडली योजना के नाम से चल रहा है. इसी प्रकार से जितने भी स्टेट है सभी स्टेट में अलग-अलग नामों से यह चल रहा है. अगर जिस स्टेट का नाम यहाँ नहीं है तो आपको क्या करना है. आंगनवाड़ी केंद्र हर स्टेट के हर मोहल्ले में होता है. वहां जाकर आप पता कर लेंगे.
इन्हें भी पढ़े – 12.05 करोड़ किसानों को KCC कर्ज माफ लिस्ट हुई जारी
आशा वर्कर्स से पता कर लेंगे वो आपको बता देगा कि जो बच्चियों के लिए योजना चल रहा है. जिसके तहत 50000 तक मिलता है. उसमें रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कौन सा योजना किस नाम से चल रहा है. वो खुद बता देंगे.
देखिए बहुत सारी योजना ऐसा होता है, जो भारत सरकार द्वारा लागू किया जाता है. लेकिन स्टेट गवर्नमेंट जो होते हैं जो राज्य सरकारें होती है. उन्हें लगता है कि इसमें कुछ त्रुटी है, कुछ कमी है या फिर इसको और बेहतर तरीके से लागू किया जा सकता है. तो उसको क्या है कि अपने यहां अलग तरीके से लागू करते हैं. जैसे एग्जांपल के तौर पर बता रहा हूं आपको कि आयुष्मान भारत कार्ड योजना जो आपने सुना होगा पूरे देश में लागू है. भारत सरकार ने इसे लॉन्च किया.
इन्हें भी पढ़े – PM फ्री लैपटॉप योजना, जाने किसको मिलेगा लैपटॉप और किसको नहीं
लेकिन इसको देखेंगे कि बहुत सारे स्टेट ने लागू नहीं किया क्योंकि उनके यहां अपना योजना चल रहा है. जैसे बंगाल में देखेंगे तो वहां अलग स्वास्थ्य कार्ड बनता है. जो बंगाल सरकार की तरफ से बनता है. इसी प्रकार से दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं है. यहां के सरकारों ने उसे एक्सेप्ट नहीं किया क्योंकि दिल्ली के हर हॉस्पिटल में हर सरकारी हॉस्पिटल में, ऐसे भी आपको 5 लाख या 7 लाख लाख 10 लाख 20 लाख का भी इलाज कराना है तो फ्री ऑफ कॉस्ट हो जाता है.
ऑपरेशन तक फ्री हो जाता है. बहुत सारी चीजें सर्जरी वगैरह बहुत सारी सुविधाएं फ्री ऑफ कॉस्ट में हो जाता है. तो इसलिए यहां लागू करने की जरूरत नहीं पड़ी. तो अपने तरीके से यहां लागू कर रखे हैं. जो यहां के मुख्यमंत्री हैं. तो इसी प्रकार से ये जो भाग्यश्री योजना है, लाडली योजना है, जिस योजना, जो भी योजना कहिए. इसको तो अलग-अलग स्टेट में अलग-अलग नामों से पहले ही चल रहा है. तो केंद्र सरकार जो भी लांच करते हैं, तो उसी को अलग-अलग नामों से अलग-अलग स्टेट में लोग चलाते हैं.
इन्हें भी पढ़े – पीएम किसान योजना का पैसा नहीं आया तो ये हो सकते हैं कारण
उसमें कुछ स्टेट गवर्नमेंट अलग से अपनी सुविधा जोड़ के चलाते हैं. तो जो योजना मैं आपको बताया हूं तो यह योजना भी अलग-अलग नामों से हर जगह चल रहा है. लेकिन हर स्टेट में यह कन्याओं के लिए यह बच्चियों के लिए लड़कियों के लिए जो जन्म लेती है. उनके लिए हर स्टेट में योजना है. आपको आंगनवाड़ी केंद्र में संपर्क करने की जरूरत है.
इन्हें भी पढ़े – 15 लाख से ज्यादा कमाई पर Income Tax Rate घटाएगी Modi सरकार